IND vs NZ: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी भिड़ंत, बोल्ट-रोहित पर रहेंगी नजरें
ABP News
T20 WC 2021, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में जो टीम हारेगी, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा.
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप में (ICC T20 WC) भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ आगामी 31 अक्टूबर को होगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और अब दोनों की नजरें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में बने रहने पर होंगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद टीम की उम्मीदों को झटका लगा है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पास वापसी करने का अच्छा मौका है. हम आपको बताएंगे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में किन खिलाड़ियों पर सभी की नजर होगी.
रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्टभारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बीच आगामी मुकाबले में बड़ी जंग देखने को मिलेगी. आईपीएल में दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे हैं और दोनों को एक दूसरे की ताकत और कमजोरियों के बारे में पता है. पिछले कुछ समय से रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने फ्लॉप नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने रोहित को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ रोहित कैसी बल्लेबाजी करेंगे.