
IND vs NZ: अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया से छुट्टी होना लगभग तय? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
ABP News
Ajinkya Rahane Performance: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. उनकी खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है.
Team India: भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में उन्होंने टीम की कप्तानी की, लेकिन बल्ले से सभी को निराश किया. पहले मैच के दौरान वे चोटिल हो गए और दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल सके. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने रहाणे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि क्या रहाणे को अगली कुछ सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी या नहीं.
यह बोले जहीर खानजहीर खान का मानना है कि अजिंक्य रहाणे की आगामी सीरीज में टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल हो गई है. जहीर ने कहा कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों को मौका मिलना आसान नहीं होता और अगर आप मौका गंवा देते हैं, तो आपके लिए वापसी करना मुश्किल हो जाता है. टीम के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान जहीर ने कहा कि अगर अजिंक्य रहाणे अनफिट हैं, तब कोई बात नहीं. लेकिन अगर उन्हें ड्रॉप किया गया है तो वापसी काफी मुश्किल होगी.