
IND vs NAM, T20 LIVE: रोहित शर्मा तूफानी अर्धशतक बनाकर आउट, जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया
ABP News
T20 WC 2021, Match 42, IND vs NAM: भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है और नामीबिया के खिलाफ यह आखिरी लीग मैच होगा. टीम इंडिया जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी.
IND vs NAM, T20 WC Match: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में आज टीम इंडिया (IND) अपने आखिरी लीग मुकाबले में नामीबिया (NAM) से भिड़ेगी. भारतीय टीम अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करके वह सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी. टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान कर दिया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. नामीबिया के खिलाफ कोहली का बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा.
राहुल चाहर और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगहभारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, ऐसे में पिछले चार मैचों से प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे स्पिनर राहुल चाहर को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा ईशान किशन की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. किशन को सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था, जहां वे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए.