IND Vs ENG Women: स्नेह राणा ने भारत को हार से बचाया, शेफाली बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
ABP News
IND Vs ENG Women: सात साल बाद टेस्ट मैच खेल रही भारतीय महिला टीम के लिए ड्रॉ भी बड़ी उपलब्धि है. सीनियर खिलाड़ियों ने इस मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. लेकिन शेफाली वर्मा और स्नेह राणा जैसे डेब्यू करने वाली खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अलग ही छाप छोड़ी.
IND Vs ENG Women: युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेल जा रहे एकमात्र टेस्ट में हार से बचने में कामयाब रही. स्नेह राणा की नाबाद 80 और तानिया भाटिया की नाबाद 44 रन की पारी ने टेस्ट मैच को चौथे दिन ड्रॉ करवा दिया. शेफाली वर्मा को हालांकि उनकी 96 और 63 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी जबकि भारत की पहली पारी आज पहले सत्र में 231 रनों पर सिमट गई और इससे इंग्लैंड को 165 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई, जिसके बाद उसने भारत को फोलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया. लेकिन भारतीय टीम ने फोलोऑन उतारने के बाद अच्छी खासी बढ़त भी ले ली और फिर मैच को ड्रॉ भी करा दिया.More Related News