IND Vs ENG Women: सीरीज बचाने के लिए उतरेगा भारत, मिताली राज से बड़ी उम्मीदें
ABP News
IND Vs ENG Women: इंग्लैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के सामने अब सीरीज बचाने की चुनौती है.
IND Vs ENG Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. भारत के सामने इस मैच में सीरीज बचाने की चुनौती है. भारत को पहले मैच में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाया था. भारत की स्मृति मंधाना और युवा खिलाड़ी शैफाली वर्मा टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रही थीं. हालांकि, कप्तान मिताली राज ने दम दिखाते हुए 72 रन बनाए थे जिसकी मदद से टीम 200 का स्कोर पार करने में सफल रही थी. इंग्लैंड को इस लक्ष्य को हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगी और उसने आठ विकेट से इस मुकाबले को जीता था.More Related News