IND Vs ENG Women: भारत के पास है क्लीन स्वीप से बचने का मौका, लेकिन सामने है यह परेशानी
ABP News
IND Vs ENG Women: भारत पहले दोनों वनडे में हार का सामना करने की वजह से सीरीज गंवा चुका है. भारत के लिए बल्लेबाजों का फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है.
IND Vs ENG Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आमने सामने होंगे. इंग्लैंड पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है. भारत के पास हालांकि तीसरा वनडे जीतकर अपना सम्मान बचाने और क्लीन स्वीप से बचने का मौका है. शानदार फॉर्म में चल रही कप्तान मिताली राज का तीसरे वनडे से पहले फिट होना भारत के लिए राहत की बात है. लेकिन भारत को अपनी उपकप्तान हरमनप्रीत कौर से भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ वनडे अच्छे नहीं रहे हैं. मिताली राज की अगुवाई वाली टीम पिछले 7 में से 6 वनडे गंवा चुका है और उसके लिए लय हासिल करने में मुश्किल हो रही है. भारत को घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम से हार झेलनी पड़ी थी और अब उस सीरीज में सूपड़ा साफ होने का खतरा मंडरा रहा है.More Related News