IND Vs ENG Women: आखिरी सेशन में इंडिया की जोरदार वापसी, चार विकेट हासिल कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला
ABP News
IND Vs ENG Women: सात साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए पहले दो सेशन अच्छे नहीं रहे. लेकिन आखिरी सेशन में चार विकेट लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जोरदार वापसी की. अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड अब बैकफुट पर नज़र आ रहा है.
IND Vs ENG Women: सात साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम टेस्ट मैच खेलने पहले दिन उतरी है. इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन आखिरी सेशन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चार विकेट झटक कर जोरदार वापसी की. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत रखा है. भारत की ओर से डेब्यू मैच खेल रहीं स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा ने दो और पूजा वस्त्राकर ने अब तक एक विकेट लिया है. इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की ओपनर्स लॉरेन विंफील्ड हिल और ब्यूमोंट ने कप्तान के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया. विंफील्ड और ब्यूमोंट ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की.More Related News