IND Vs ENG Women: आखिरी वनडे से पहले भारत को राहत, पूरी तरह से फिट हैं कप्तान मिताली राज
ABP News
IND Vs ENG Women: इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे से पहले बड़ी राहत मिली है. कप्तान मिताली राज गर्दन के दर्द से उबर चुकी हैं और टीम की अगुवाई के लिए तैयार हैं.
IND Vs ENG Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच शनिवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. आखिरी मैच से पहले भारत को बड़ी राहत मिली है. भारतीय कप्तान मिताली राज की गर्दन का दर्द ठीक हो गया है. मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में टीम की अगुआई करने को तैयार हैं. मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान गर्दन में दर्द महसूस हुआ था. इस वजह से मिताली राज इंग्लैंड की फील्डिंग के दौरान मैदान में नहीं उतर सकी थीं. इसके साथ ही मिलाती राज के वनडे सीरीज से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे. अब मिताली राज पूरी तरह से गर्दन के उबर चुकी हैं. मिताली राज की अनुपस्थिति में उप कप्तान हरमनप्रीत ने टीम की अगुआई की थी.More Related News