
IND vs ENG: Virat Kohli ने तेज गेंदबाज Mohammed Siraj की तारीफ की, बोले- 'वह किसी को भी आउट कर सकते हैं'
ABP News
Virat Kohli Statement: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अब तक इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 11 विकेट चटकाकर तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जमकर तारीफ की है. कोहली का कहना है कि इस तेज गेंदबाज का आत्मविश्वास ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां वह खेल में किसी भी समय किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की मौजूदगी वाली तेज गेंदबाजी चौकड़ी के सबसे युवा सदस्य सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. क्या बोले विराट कोहली कोहली ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं सिराज को देखकर बिलकुल भी हैरान नहीं हूं, क्योंकि मैंने उन्हें करीब से देखा है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास कौशल हमेशा से था. आपको इस कौशल का साथ देने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत थी, आस्ट्रेलिया श्रृंखला में उन्हें यह आत्मविश्वास दिया." कप्तान ने कहा, "वह जब मैदान पर उतरते हैं, तो उसे पता है कि वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकते हैं और अपने खेल पर उनका विश्वास नए स्तर पर पहुंच गया है."More Related News