![IND vs ENG: Virat Kohli ने जब Ishan Kishan को हाफ सेन्चुरी के बाद कहा- 'ओए बैट दिखा, बैट', देखें ये मजेदार VIDEO](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/15/784515-virat-ishan.jpg)
IND vs ENG: Virat Kohli ने जब Ishan Kishan को हाफ सेन्चुरी के बाद कहा- 'ओए बैट दिखा, बैट', देखें ये मजेदार VIDEO
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में फिफ्टी लगाकर अपना बात उठाना भूल गए थे. जिसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें मजेदार तरीके में बैट उठाने को कहा.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए दूसरे टी20 मैच में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस मैच में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ईशान के अलावा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस मैच में नाबाद 73 रन ठोके. इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अब 5 मैच की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. ईशान ने इस मैच के बाद विराट कोहली को लेकर एक बहुत ही मजेदार खुलासा किया है. Debut for India & debut on Chahal TV right away ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद बल्ला उठाना ही भूल गए थे. चहल टीवी पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ईशान से पूछा कि जब फिफ्टी हो गई थी तो देखने में आया कि आपके दो-तीन सेकंड तक अपना बल्ला नहीं उठाया था. आपको पता नहीं था आपकी फिफ्टी हो गई है? थोड़ा नर्वस हो गए थे. ईशान ने चहल का जवाब देते हुए कहा कि मैं नर्वस नहीं था, लेकिन मुझे ध्यान ही नहीं था कि मेरी फिफ्टी पूरी हो गई. DO NOT MISS: chats up with after his superb batting performance in the 2nd T20I against England. - ByMore Related News