
IND vs ENG: Virat Kohli ने किया ये सबसे बड़ा 'ब्लंडर', भारत को शर्मनाक हार से चुकानी पड़ी कीमत
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत की हार का एक बड़ा कारण विराट कोहली का एक खराब निर्णय रहा.
नई दिल्ली: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण उनकी बल्लेबाजी रही. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से एक बड़ी गलती हो गई जिसकी कीमत भारत को हार से चुकानी पड़ी. तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ. पहले दिन सुबह के सेशन में पिच से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली और उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया. कोहली ने मैदान के पिछले 4 साल के रिकॉर्ड को अनदेखा किया. इस दौरान तीन टेस्ट हुए और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी मैच गंवाए. इसमें से दो मैच इंग्लैंड ने जीते, जबकि एक मैच में उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान तीनों मैच की पहली पारी में 258, 174 और 179 रन बने. यानी दो बार टीमें 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी थीं. अब टीम इंडिया खुद भी 100 रन तक भी नहीं पहुंच सकी.More Related News