
IND vs ENG: Virat Kohli जल्द ठोकेंगे बड़ा शतक! अब बचपन के कोच फोन पर खुद समझाएंगे ये बात
Zee News
IND vs ENG: विराट कोहली लंबे समय से अपने बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. लेकिन अब जल्द ही उनके बल्ले से एक बड़ा शतक आने वाला है.
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम इस वक्त पूरी दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी टीम इंडिया ने अंग्रेजों के ऊपर अपना दबदबा बना लिया है. लेकिन कोहली कप्तानी में जितने हिट साबित हो रहे हैं, उतना ही वो बल्ले से फ्लॉप भी रहे हैं. पिछले कई सालों से कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल पाया है और वो बुरी फॉर्म से भी गुजर रहे हैं. लंबे समय से शतक का इंतजार कर रहे कोहली (Virat Kohli) के ऊपर अब उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. राजकुमार ने इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि वो कोहली के प्रदर्शन से काफी हैरान हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि विराट जल्द ही एक बड़ा शतक ठोके वाले हैं. राजकुमार ने कहा, 'मेरे लिए यह हैरानी की बात है कि विराट रैंकिंग में नंबर पांच पर पहुंच गए हैं. निश्चित तौर पर उनसे बात करूंगा. मुझे नहीं लगता है कि उन्हें उत्साहित करने की जरूरत है क्योंकि वह पहले से ही काफी उत्साहित हैं.'More Related News