IND VS ENG: Virat Kohli की जद्द टीम इंडिया को पड़ी मंहगी, हाथ से निकल सकता है ये मुकाबला
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज बेहद लाचार नजर आए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कोहली की 4 पेसर को लेकर चलने वाली जिद्द टीम के लिए मंहगी पड़ी सकती है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच बेनतीजा जाने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को जीतने पर थी. रोहित शर्मा और केएल राहुल की मदद से टीम भारतीय टीम ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. ऐसे में लग रहा था कि ये टेस्ट भारत के लिए आसान होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बना डाले. इसके बाद विराट कोहली ने एक फैसले पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल नहीं किया गया. ऐसे में उम्मीदें थी कि इस बार कोहली कोई गलती ना करते हुए सीनियर खिलाड़ी अश्विन को टीम में जगह देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज मुश्किल में नजर आए और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आखिर तक आउट नहीं कर सके और पूरा मैच पलट गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बना दिए , अकेल कप्तान रूट ने ही 180 रनों की पारी खेल डाली.More Related News