
IND vs ENG Third Test: पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका, टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 जानें
ABP News
India Predicted XI, Third Test: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कल लीड्स में खेला जाएगा. लॉर्डस में जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया बल्लेबाजी में बदलाव कर सकती है.
IND vs ENG Third Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल लीड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में एतिहासिक जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दोनों ही टीमों के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. इसके लिए टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. इस मैच में खराब फॉर्म से जूझ रहें पुजारा की जगह सूर्यकुमार को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. हेडिंग्ले का ये मैदान अंग्रेजों का गढ़ माना जाता है और लॉर्ड्स की ही तरह भारत यहां भी उनके किले में सेंध लगाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है. सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. आइए जानते हैं इस मैच में इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.More Related News