
IND vs ENG Third Test: तीसरे टेस्ट में भारत के लिए जीतना नहीं होगा आसान, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने दिया बयान
ABP News
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है. पनेसर ने कहा है कि, टीम इंडिया भले ही फेवरेट नजर आ रही हों, लेकिन उसके लिए यहां जीतना इतना आसान नहीं होगा.
IND vs ENG Third Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में कल से पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. लॉर्डस टेस्ट में एतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के हौसलें बुलंदी पर हैं और इंग्लैंड की टीम के लिए उसका मुकाबला करना आसान नहीं होगा. तीसरे टेस्ट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी बड़ा बयान दिया है. पनेसर ने कहा है कि, भारतीय टीम इस मैच में भले ही फेवरेट नजर आ रही हों, लेकिन उसके लिए यहां जीतना इतना आसान नहीं होगा. पनेसर ने कहा कि, "हेडिंग्ले का ये मैदान जो रूट और जॉनी बेयरिस्टो का होम ग्राउंड है. भारत ने लॉर्डस में असाधारण क्रिकेट खेला थ लेकिन यहां उन्हें इंग्लैंड की ओर से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. हालांकि अगर भारत ने इस टेस्ट मैच में भी पिछले दो टेस्ट की तरह ही गेंदबाजी की तो वो ये मैच और सीरीज आसानी से अपने नाम कर सकते हैं."More Related News