IND vs ENG, Test Championship Final: ICC ने किया एलान- मैच ड्रॉ या टाई होने पर ऐसे घोषित होगा विजेता
ABP News
आईसीसी ने शुक्रवार को इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच की प्लेइंग कंडीशन का एलान कर दिया है. आईसीसी ने कहा है कि मैच ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित किया जाएगा.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस मैच के लिए प्लेइंग कंडीशन का एलान कर दिया है. आईसीसी के मुताबिक मैच के ड्रा या टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को विजेता घोषित किया जाए. आईसीसी की ओर जानकारी दी गई है कि अगर फाइनल मैच ड्रॉ होता है तो इंडिया और न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप के ज्वाइंट विनर होंगे. मैच टाई होने की स्थिति में भी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप दोनों टीमें आपस में शेयर करेंगी.More Related News