![Ind vs Eng T20: सूर्यकुमार यादव का टी20 टीम में हुआ चयन, तो सोशल मीडिया पर खुशी से झूम उठे फैंस](https://c.ndtvimg.com/2020-12/03njbj6_suryakumar-yadav-instagram_625x300_27_December_20.jpg)
Ind vs Eng T20: सूर्यकुमार यादव का टी20 टीम में हुआ चयन, तो सोशल मीडिया पर खुशी से झूम उठे फैंस
NDTV India
India vs Englnad T20: सूर्यकुमार यादव ने यूएई में खेले गए संस्करण के 16 मैचों की 15 पारियों में 40 के औसत से 480 रन बनाए थे. और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर सात पर थे, लेकिन जब उनका चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुआ था, तो फैंस खासा खफा हो गए थे.
शनिवार रात को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से खेले जाने वाली टी20 सरीज के लिए शनिवार रात को भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तो एक खिलाड़ी के चयन ने क्रिकेटप्रेमियों को खुशी से गदगद कर दिया. और यह खिलाड़ी रहे पिछले दिनों यूएई में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट में अपने बल्ले से एक नयी तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav).सूर्यकुमार के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कई दिग्गजों ने इस बल्लेबाज के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में चयन की वकालत की थी, लेकिन जब सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली, तो सोशल मीडिया पर फैंस का जमकर गुस्सा फूटा था.More Related News