![IND vs ENG: Suryakumar Yadav ने नहीं की बैटिंग और प्लेइंग XI से हुए बाहर, भड़के Gautam Gambhir ने दिया ये बयान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/17/785944-gambhir.jpg)
IND vs ENG: Suryakumar Yadav ने नहीं की बैटिंग और प्लेइंग XI से हुए बाहर, भड़के Gautam Gambhir ने दिया ये बयान
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में जगह नहीं दी गई. इस बात पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गुस्सा जाहिर किया है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही 5 मैच की सीरीज में भारत अब 1-2 से पीछे हो गया है. इस सीरीज के दूसरे मैच में ही अपना डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे मैच में टीम में जगह नहीं दी गई. जिसके चलते सब जगह टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना की जा रही है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी सूर्यकुमार को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर गुस्सा जाहिर किया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे मैच में जगह नहीं दिए जाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर बड़े सवाल उठाए हैं. गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं इस निर्णय से हैरान हूं. विश्व कप से सात महीने पहले वो विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर रहे हैं और शायद विश्व कप के बाद वो अगले विश्व कप की तैयारी में जुट जाएगा. ये मायने नहीं रखता, मायने रखता है आपका फॉर्म.'More Related News