
IND vs ENG: Suryakumar Yadav ने टी-20 इंटरनेशल करियर की पहली ही गेंद पर जड़ा सिक्स, फैंस ने यूं किया सलाम
Zee News
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 31 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 57 रन की पारी खेली. टी-20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार बल्लेबाजी करने के साथ उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो टीम इंडिया (Team India) में लंबा करियर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपनी पहली ही बॉल पर वो करिश्मा किया जिसे देखकर हर क्रिकेट फैंस हैरान रह गया. उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में धमाकेदार दस्तक दी है. W.O.W! SKY HAS ARRIVED Suryakumar yadav announces himself in international cricket with a first ball six to Jofra Archer ... Just Wowwww Fancy that! Suryakumar Yadav, literally sprinting out to bat for the first time for India. And playing his favourite pick up shot for six first ball! What a start Suryakumar Yadav...what a start!! entry सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी सूर्य का कॉन्फिडेंस देखकर हैरान रह गए. उन्होंने इस सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया था लेकिन बदकिस्मती से उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. Zero jitters from as he creams a SIX on the first ball he faces in international cricket! — Mumbai Indians (@mipaltan) — Apoorv mishra (@anchor_apoorv) — Sujit Laware (@laware_sujit) — Swapnadeep Biswas (@Swapnadeep2002) — Cric Launde (@CricLaunde)More Related News