![IND vs ENG: Sourav Ganguly कैंसिल हो चुके 5वें टेस्ट की तारीखों पर क्या बोले? जानिए आगे का प्लान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/13/921712-sourav-ganguly.jpg)
IND vs ENG: Sourav Ganguly कैंसिल हो चुके 5वें टेस्ट की तारीखों पर क्या बोले? जानिए आगे का प्लान
Zee News
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट (India vs England 5th Test) 10 सितंबर से मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में खेला जाना था, लेकिन अब इसे भविष्य के लिए टाल दिया गया है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोमवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच प्रस्तावित एक टेस्ट मैच को सीरीज का 5वां और निर्णायक मैच माना जाना चाहिए जिसे कि भारतीय कैंप में कोविड-19 के मामले पाएजाने के बाद रद्द कर दिया गया था. उन्होंने इस मैच को इकलौते टेस्ट के रूप में मानने की संभावना से भी इनकार किया इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आईसीसी (ICC) को चिट्ठी लिखकर रद्द कर दिए मैच की किस्मत पर डीआरसी के फैसले की मांग की है. आईसीसी ने अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है. यह मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में खेला जाना था.More Related News