
IND vs ENG: Rohit Sharma भारत की दूसरी पारी को लेकर बोले, 'ये हमारे वजूद को लेकर नहीं थी'
Zee News
India vs England: हेडिंग्ले टेस्ट (Headingley Test) की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) महज 78 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने गजब का जज्बा दिखाया और इंग्लैंड के पसीने छुड़ा दिए.
लीड्स: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते शुक्रवार को भारत की दूसरी पारी को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने बताया है इंग्लैंड (England) के खिलाफ ये पारी अपने वजूद के लिए नहीं थी. तीसरे दिन इंग्लैंड (England) की पहली पारी 432 रन पर खत्म हुई और मेजबान टीम को 354 रन की बढ़त हासिल हुई. भारत ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 215 रन बनाए थे. रोहित ने दूसरी पारी में 59 रनों की पारी खेली थी जबकि चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर नाबाद लौटे.More Related News