![IND VS ENG: Rohit Sharma टेस्ट टीम से होंगे बाहर? KL Rahul के साथ ओपनिंग करेगा ये युवा खिलाड़ी!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/07/892098-untitled.png)
IND VS ENG: Rohit Sharma टेस्ट टीम से होंगे बाहर? KL Rahul के साथ ओपनिंग करेगा ये युवा खिलाड़ी!
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में हो सकता है कि केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए शॉ को मौका मिल जाए.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल और जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन ने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया. विराट कोहली, पुजारा और रहाणे को हर कोई उनके खराब प्रदर्शन के लिए खरी-खोटी सुना रहा है, लेकिन भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हर मैच में वो कुछ न कुछ गलती कर ही देते हैं, ऐसे में टेस्ट टीम में उनका बतौर ओपनर खेलना अब सवाल खड़े कर रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्ले का दम नहीं दिखा पाए. ये कहना गलत नहीं होगा की रोहित वनडे और टी20 में जैसा प्रदर्शन करते हैं, टेस्ट में वैसा नहीं है.भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित 107 गेंदों में 38 रन ही बना सके. इस मैच में रोहित ने और खिलाड़ियों से ठीक खेला लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनकी जगह टीम में बतौर ओपनर बनती है या नहीं, इस पर सवाल है.More Related News