![IND vs ENG: Rohit Sharma को बाहर बैठाने पर भड़के Virender Sehwag, कह दी ये बड़ी बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/13/783085-rohit-sehwag.jpg)
IND vs ENG: Rohit Sharma को बाहर बैठाने पर भड़के Virender Sehwag, कह दी ये बड़ी बात
Zee News
IND vs ENG:भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि अगर रोहित शर्मा को टीम से बाहर बैठाया जाएगा तो वे अपना टीवी बंद रखेंगे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले मैच से पहले कहा था कि पहले दो मैचों में रोहित शर्मा नही खेलेंगे.
नई दिल्ली: इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सीनियर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम से बाहर रखा, जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना की जा रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी रोहित को टीम में जगह ना देने पर खफा हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी 20 में टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शिखर धवन को ओपनिंग के लिए केएल राहुल के साथ भेजा. धवन इस मैच में फ्लॉप रहे और कुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बता दें कि पहले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था कि टीम रोहित (Rohit Sharma) और राहुल से ओपन कराएगी और शिखर रिजर्व ओपनर रहेंगे. लेकिन पहले मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया.More Related News