
IND VS ENG: Rishabh ने कॉपी की Sam Curran की स्टाइल, पंत का चश्मा देख ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने चश्में ने सबका ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर फैंस उनके मजेदार मीम्स बना रहे हैं और उनकी स्टाइल की तुलना सैम कर्रन से कर रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. नॉटिंघम के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को भारतीय टीम ने शुरुआती झटके दिए, जिससे इंग्लैंड की टीम उभर नहीं पाई और मेहमान टीम ने जबर्दस्त शुरुआत की.भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड की टीम 183 पर ऑलआउट हो गई. Rishabh Pant stole Sam Curran's glasses Original Pant version 's gloves & glasses are brighter than my future Same energy When you convince the captain for a review and it is successful.... Getting Phir Hera vibes भारत को दूसरी सफलता मिलने में सबसे बड़ा हाथ विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है. जी हां, इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली को मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करा रहे थे. सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और जैक क्राउली को छकाया और गेंद सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में गई. हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया. — Priyanshu Khandelwa(VK) (@Priyanshuinn) — Likhitha गुप्ता (@kohlikhitha) Rishabh Pant wearing retro glasses — Sonu viratian (@imsonuuuuu) — Kavya Dixit (@the_maniac999)More Related News