
IND VS ENG: Ravindra Jadeja ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम, ये रिकॉर्ड्स कर लिए अपने नाम
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. केएल राहुल ने 84 रनों की पारी खेली, वहीं जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली. नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच जडेजा ने जबर्दस्त पारी खेली. भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली. इसी के साथ जडेजा ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय पारी के 60वें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर चौका जड़कर जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं.More Related News