
IND VS ENG: Ravichandran Ashwin को क्यों नहीं मिली टीम में जगह? कितना सही है ये फैसला!
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जगह नहीं दी. ऐसे में सवाल ये खड़े होते हैं कि भारत के टॉप स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देने का फैसला सही है या नहीं.
नॉटिंघम: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का घमासान जारी है. पहले दिन भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और मेजबान टीम 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस मैच के शुरू होते ही हर कोई हैरानी में रह गया. दरअसल ट्रेंट ब्रिज में जारी पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कोप्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई, जिसने सभी को अचंभित कर दिया. अश्विन (Ravichandran Ashwin) पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में स्पिनर के रूप में पहली पसंद थे. इंग्लैंड में तीन साल पहले उन्होंने मेजबान टीम को काफी परेशान किया था, विशेषकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए काफी दिक्कतें खड़ी की थी.More Related News