![IND VS ENG: Ravichandran Ashwin का मास्टर स्ट्रोक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले खेलेंगे County Championship 2021](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/11/869514-untitled.png)
IND VS ENG: Ravichandran Ashwin का मास्टर स्ट्रोक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले खेलेंगे County Championship 2021
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सरे की ओर से प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेलेंगे. बता दें 4 अगस्त से इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी.
लंदन: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड से मिली हार के लिए अभ्यास मैच ना मिलने की वजह भी बताई गई थी. अब खबरें सामने आई है कि भारत के टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट सीरीज से पहले सरे की ओर से प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेलेंगे. इंग्लैंड की कंडीशंस में टीम इंडिया के पास ढलने का पूरा वक्त है और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करने का सुनहरा मौका भी. अश्विन इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए कार्य वीजा का इंतजार कर रहे थे. हालांकि ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर में दावा किया गया है कि दोनों पक्षों (अश्विन और सरे) को भरोसा है कि 11 जुलाई से शुरू हो रहे मैच से पहले औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी.More Related News