IND vs ENG: R Ashwin के ऊपर गावस्कर के बयान ने मचाया बवाल, कहा- इंग्लैंड दौरा है उनके लिए आखिरी!
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अब तक टीम के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है. इसी बीच सुनील गावस्कर ने अश्विन पर बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से करारी मात दी. इसी के साथ टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. लेकिन एक बात ने हर किसी को हैरान किया कि कप्तान विराट कोहली ने इस पूरे ही दौरे पर दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर ने अश्विन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा है कि मौजूदा इंग्लैंड दौरा अश्विन के लिए आखिरी होगा. गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, 'इंग्लैंड का यह दौरा रवि अश्विन के लिए इंग्लैंड का आखिरी दौरा हो सकता है, क्योंकि भारतीय टीम का अगला इंग्लिश दौरा 2024 या 25 में होगा.' गावस्कर का मानना है कि अश्विन उस समय तक रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे.More Related News