![IND vs ENG ODI Series: Team India में Select होने पर Prasidh Krishna को Glenn McGrath ने दी मुबारकबाद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/22/789394-glenn-mcgrath-prasidh-krish.jpg)
IND vs ENG ODI Series: Team India में Select होने पर Prasidh Krishna को Glenn McGrath ने दी मुबारकबाद
Zee News
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को हाल में ही भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने इस तेज गेंदबाज को मुबारकबाद दी है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) में कर्नाटक (Karnataka) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को शामिल किया गया है. Feels surreal when you get the call to play for your country It's like a dream come true. Excited to play my part and contribute to the success of the team. Thanks . Can't wait to get started. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'प्रसिद्ध कृष्णा तुम्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में चुने जाने के लिए मुबारकबाद, बहुत अच्छे मेरे दोस्त, गुड लक.' — Prasidh Krishna (@prasidh43)More Related News