
IND vs ENG: MS Dhoni के जाने के बाद फीका पड़ गया Kuldeep-Chahal का जादू, आंकड़े दे रहे गवाही
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का जादू फीका पड़ने लगा है. दोनों खिलाड़ियों ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायर होने के बाद कुछ खास नहीं किया है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अंग्रेजों ने 6 विकेट से बाजी मारी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. दूसरे वनडे में भारत के स्पिनरों ने खूब रन लुटाए. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंदो पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. इतना ही नहीं टी20 सीरीज के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी खूब रन दिए थे. ऐसे में लोग एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को याद करने लगे. धोनी जब तक टीम में थे, तब तक कुलदीप-चहल की जोड़ी सुपरहिट थी. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जमकर रन लुटाए थे. कुलदीप ने इस मैच में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 8.40 के रेट से 84 रन दिए थे. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने 6 ओवर में 72 रन दिए. इंग्लैंड के स्टार ऑलरांउडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने क्रुणाल के एक ही ओवर में तीन लंबे छक्के लगाए. इस मैच में हार का पूरा जिम्मेदार क्रुणाल और कुलदीप को ठहराया गया. इसके अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी टी20 सीरीज में खूब रन दिए थे. जिसके बाद उन्हें आखिरी 2 मैचों से टीम से बाहर रखा गया.More Related News