
IND vs ENG: Michael Vaughan ने दी अश्विन को Playing 11 में रखने की सलाह, कहा- कोहली इस गेंदबाज को करें बाहर
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि अगले टेस्ट में भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को प्लेयिंग 11 में जगह दे.
नई दिल्ली: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को 151 रनों से करारी मात देने वाली टीम इंडिया अब तीसरे टेस्ट को जीत अपनी बढ़त को डबल करना चाहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल से लीड्स में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम में कुछ बदलाव करेंगे या नहीं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. वॉन ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि यह एक अच्छा सप्ताह है. तीसरे टेस्ट के दौरान पिच बहुत ड्राई रहेगी और धूप भी निकली रहेगी. इसलिए मुझे हैरानी होगी अगर अश्विन इस मैच में नहीं खेलते हैं तो. मुझे लगता है कि भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी, जोकि मेरे हिसाब से हेडिंग्ले में एक अच्छा फैसला होगा. आप अपने तीनों शानदार तेज गेंदबाजों के साथ खेलें. इशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में मौका पाने से चूक सकते हैं. भले ही इशांत ने लॉर्ड्स में आखिरी दिन अच्छा स्पैल किया हो.'More Related News