
IND VS ENG: Mayank Agarwal के चोटिल होने के बाद KL Rahul का रास्ता साफ, रोहित के साथ ओपनिंग करना तय!
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. शुभमल गिल के बाद अब चोटिल होकर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग कौन करेगा इस पर सवाल खड़े होने रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में हैं ऐसे में पहले टेस्ट में लगभग तय है कि राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा. भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका है. केएल राहुल (KL Rahul) ने 150 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए.More Related News