IND vs ENG: Krunal Pandya ने किया बड़ा कमाल, डेब्यू मैच में ही बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Zee News
IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. क्रुणाल के नाम अब डेब्यू मैच में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है.
पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. भारत की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सर्वाधिक 98 रन की पारी खेली. धवन के बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय पारी का अंत काफी बेहतरीन तरीके से किया. इतना ही नहीं क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिया है. on ODI debut! notches up a 26-ball half-century. अपने भाई हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे क्रुणाल (Krunal Pandya) ने अपने डेब्यू मैच में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. क्रुणाल (Krunal Pandya) ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये डेब्यू मैच में किसी भी खिलाड़ी के द्वारा सबसे तेज जड़ी गई फिफ्टी है. क्रुणाल ने इस मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली. Cracking knock from the left-hander as move closer to 300!More Related News