![IND vs ENG: KL Rahul को आउट दिए जाने पर मचा बड़ा बवाल! थर्ड अंपायर से हो गई बड़ी चूक?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/05/915242-rahul-umpire.jpg)
IND vs ENG: KL Rahul को आउट दिए जाने पर मचा बड़ा बवाल! थर्ड अंपायर से हो गई बड़ी चूक?
Zee News
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. लेकिन केएल राहुल को आउट दिए जाने पर बवाल मचा हुआ है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर टीम की मैच में वापसी करा दी. रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल, सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन केएल राहुल के आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. India low Ioosing their first wicket. Well played by under pressure.. Very very poor umpire Why Not using Hot Spot , here it was 's bat that hitting his pad not the ball hit his bat . It's very poor umpiring , should look after these kind of things . Umpire didn't hear anything from bat and snicko showing that big a spike, clearly bat hitting pad made that happen, third umpire didn't even take a sec to make decision. Why don't we use hotspot technology anymore.. it could provide better insight in dismissal.. भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने एक बेहतरीन शुरुआत दी. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 83 रनों की एक शानदार साझेदारी हुई. लेकिन 34वें ओवर की पहली गेंद पर इस पार्टनरशिप को जेम्स एंडरसन ने तोड़ दिया. एंडरसन की गेंद पर राहुल का कैच पीछे जॉनी बेयरस्टो ने पकड़ा. दरअसल इस विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैदानी अंपायर से जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने राहुल को नॉट आउट दे दिया. — virat Akhil Hari (@ViratAkhilHari1) — Sk Ruhul Amin(@iam_SkRuhul) — Manish Bhagat (@Manishbhagat27) — aman garg (@aman1787)More Related News