
IND VS ENG: KL Rahul का विकेट लेते ही James Anderson ने रचा इतिहास, तोड़ा Anil Kumble का रिकॉर्ड
Zee News
टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल का विकेट लेते ही उन्होंने इतिहास रच दिया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का घमासान जारी है. इंग्लिश टीम को 183 रनों पर ऑलआउट कर के भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की थी. अपनी पहली पारी में भी टीम इंडिया जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन फिर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) में पूरा खेल पलट दिया. जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. सबसे पहले उन्होंने पुजारा का विकेट हासिल किया और उसकी अगली ही गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद उन्हें शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया. वहीं शानादर बल्लेबाजी कर रहे भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) का विकेट भी उन्होंने लिया. राहुल का विकेट लेते हुए एंडरसन ने इतिहास रच दिया.More Related News