IND vs ENG, Jonny Bairstow: 'बेयरस्टो को बाहर करो..', रांची टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड टीम पर आगबबूला हुआ यह दिग्गज
AajTak
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ रांची टेस्ट से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखने की सलाह दी, जो अभी तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इंग्लैंड की टीम अभी 5 मैच की सीरीज में भारत से 1-2 से पीछे चल रही है.
Cook has urged England to drop Jonny Bairstow: भारत में जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम लगातार दो टेस्ट मैच हार चुकी है और वह 1-2 से पिछड़ गई है.
सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टीम को आईना दिखाने की कोशि की है. कुक ने भारत के खिलाफ रांची टेस्ट से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखने की सलाह दी, जो अभी तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
भारत के खिलाफ बेयरस्टो लगातार फेल हो रहे
बेयरस्टो का भारत के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वह छह पारियों में 0, 4, 25, 26, 37 और 10 का स्कोर ही बना सके हैं, वहीं उनका एवरेज भी 17.00 रहा है. कुक ने 'टीएनटी स्पोर्ट' से कहा, ‘मैं खिलाड़ी के हित के लिए उन्हें बल्लेबाजी लाइन-अप से बाहर करने की बात कह रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अभी तक भारत का दौरा उनके लिए मुश्किल रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह फिर कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे, लेकिन अच्छा है कि ऐसे किसी खिलाड़ी को उतारा जाए जो अभी तक इस सीरीज में नहीं खेला हो.’यह भी पढ़ें: 'बैजबॉल से बाज आएं जो रूट, पहले से तय शॉट खेलने से हो रहा नुकसान', इस दिग्गज ने इंग्लैंड को चेताया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.