
IND vs ENG: Hardik Pandya ने मचाई सनसनी, Moeen Ali के एक ओवर में जड़े 3 छक्के
Zee News
पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी. उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 300 के पार पहुंच गया.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) के तीसरे और आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ फिफ्टी लगाई, बल्कि चौके-छक्के की बरसात कर कर दी. WATCH - 6⃣,6⃣,6⃣Hardik Pandya tonks Moeen Ali इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली (Moeen Ali) ने जब 28 ओवर फेंकना शुरू किया, तब उनकी पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जोरदार छक्का लगा दिया. इस ओवर की 5वीं गेंद पर हार्दिक का फिर स्ट्राइक मिला जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने फिर सिक्स लगा दिया. अलगी गेंद पर उन्होंने एक दफा और गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री पर पहुंचा दिया. Demolition alert - goes berserk, hitting three sixes in one over off Moeen Ali.More Related News