
IND VS ENG: ECB ने किया बड़ा खुलासा, BCCI ने आधिकारिक तौर पर शेड्यूल के बदलाव के लिए नहीं कहा
Zee News
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करने का आधिकारिक आग्रह नहीं किया है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे मैचों के आयोजन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव करने का आधिकारिक आग्रह नहीं किया है. इसका मतलब है कि भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) चार अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज को एक सप्ताह पहले खिसकाना चाहता है ताकि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन किया जा सकेMore Related News