
IND vs ENG: Dinesh Kartik ने की सिराज की कड़ी आलोचना, बेयरेस्टो को बीच मैदान पर किया था 'Shut Up'
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो से भिड़ गए थे. जिसके बाद उनकी आलोचना हुई है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच मैदान पर झड़प हुई थी. सिराज ने इस मैच में बेयरस्टो को आउट करने के बाद काफी अलग अंदाज में जश्न मनाया था. अब भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने सिराज की आलोचना की है. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को लगता है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद ‘चुप होने’ का इशारा करना गैर जरूरी था. उनका हालांकि मानना है कि यह भारतीय तेज गेंदबाज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में आगे इन चीजों को समझ जाएगा. बेयरस्टो को आउट करने के बाद सिराज अपने जश्न मनाने के दौरान आक्रामक थे और उनका इस ड्रॉ हुए टेस्ट में कई बार इस बल्लेबाज से शब्दों का आदान प्रदान भी हुआ.More Related News