IND VS ENG: Cheteshwar Pujara ने Vaughan को दिया मुंहतोड़ जवाब, इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिखाया आईना
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अर्धशतक ठोकर कमाल कर दिया. इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने आलोचको को करारा जवाब दिया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का स्थिति बेहद खराब है. पहली पारी में भारतीय टीम महज 78 रन ही बना सकी, जिसके बाद इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 423 रन बना दिया और भारत 354 रन पीछे हो गया. ऐसा लग रहा था कि तीसरे दिन ही खेल खत्म हो जाएगा लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया. Pujara slams a pull shot to the square leg fence to bring up his first half-century of the series. Pujara's mood today Pujara's strike rate is close to 50. Incredibly aggressive innings for his style of batting. That happens when you bat for long time with Rohit Sharma. Legend for a reason! 354 रन पीछे होने के बाद टीम इंडिया की हालत अच्छी नहीं लग रही थी लेकिन रोहित शर्मा और पुजारा ने मिलकर कमाल कर दिया. केएल रोहुल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को संभाला. जहां एक ओर अर्धशतक ठोकने के बाद रोहित पवेलियन लौट गए वहीं पुजारा ने शानदार बल्लेबाज की और लंबे समय बाद फिफ्टी पूरी की. Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV ( ) now! — Rajabets(@smileandraja) — Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt)More Related News