IND VS ENG: Cheteshwar Pujara ने 35 गेंद में लिया 1 रन तो तालियों से गूंज उठा मैदान, ऐसा लगा शतक पूरा हुआ
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 35 गेंदों में 1 रन लिया. जिसके बाद मैदान में बैठे दर्शक तालियां बजाने लगे. वहीं ट्विटर पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट कांटे की टक्कर पर है. दोनों टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाकर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. वहीं मुकाबले के चौथे दिन केएल राहुल और रोहित शर्मा को जल्दी आउट कर इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ने लगी. हालांकि इसी बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबके चेहरे पर हंसी ला दी. Pujara gets his first run in the 35th ball and a huge cheer from the crowd. Pujara gets his first run in the 35th ball and a huge cheer from the crowd. A loud cheer and claps from the Lord's crowd after Cheteshwar Pujara gets off the mark on the 35th ball. pujara after scoring a single When Pujara gets off the mark Modi has awarded Pujara a Bharat Ratna for scoring a run Pujara doing Satyagrah against the Angrez on independence day. No violence at all. Cheteshwar Pujara Scores His First Run after 35 Balls टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत में ही केएल राहुल 5 आउट हो गए, उसके थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद क्रीज पर कोहली और चेतेश्वर पुजारा मौजूद थे, दोनों ही खिलाड़ियों की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है, ऐसे में फैंस की टेंशन स्वभाविक है. हालांकि विराट कोहली और पुजारा 2 विकेट गिरने के बाद आराम से खेलने लगे और स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाने लगे. कप्तान की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपने पुराने अंदाज से खेल रहे हैं लेकिन वो एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 20 रनों पर पवेलियन लौट गए. — Johns. (@CricCrazyJohns) — Johns. (@CricCrazyJohns) — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) — Arun Lol (@dhaikilokatweet) — Sonali (@samtanisonali1) — Dennis Jarvo (@DennisCricket_) — Tapeshwar Singh (@__masterchief_) — Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_)More Related News