
IND vs ENG: Cheteshwar Pujara की जगह लेने को तैयार ये बल्लेबाज! वनडे और टी20 में कर चुका है धमाल
Zee News
IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला पिछले कुछ समय से चल नहीं पा रहा है. टीम में उनकी जगह को लेकर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैच की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में टीम इंडिया काफी आसानी से जीत सकती थी, लेकिन पांचवे दिन लगातार बारिश होने के चलते टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फिर गया. इस मैच में टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का बल्ला एक बार फिर से नहीं चला. चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनके बल्ले से बीच-बीच में कुछ महत्वपूर्ण पारियां जरूर आई हैं, लेकिन पिछले 2 साल से वो कोई भी शतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पुजारा का बल्ला एकदम खामोश रहा, इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वो जल्द ही पवेलियन लौट गए.More Related News