
IND VS ENG: Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane का टेस्ट टीम से पत्ता काटेगा ये युवा खिलाड़ी! इस दिग्गज का दावा
Zee News
पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) का मानना है कि टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिलना चाहिए.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से मात दी. अब सभी की नजरें तीसरे टेस्ट पर हैं और तीसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली अपनी टीम में कुछ बदलाव करने के बारे में सोच रहे होंगे. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सही वक्त पर खड़े रहे और टीम को जीत दिलाने में भूमिका निभाई. हालांकि पिछले कुछ वक्त से ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इन्हें टीम से बाहर करने की मांग हो रही हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट में इनमें से किसी को बाहर किया जाता है या नहीं. इसी बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) का बड़ा बयान आया है.More Related News