
Ind vs Eng: Bhuvneshwar Kumar के इस ओवर ने पलट दिया मैच, नहीं तो England को जीत दिला देते सैम कुरेन
Zee News
India vs England 3rd ODI: रविवार को भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मात दे दी और तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत की जीत संभव नहीं हो पाती अगर भुवनेश्वर कुमार ने 48वें ओवर में सैम कुरेन को खामोश नहीं रखा होता तो.
पुणे: एक समय इंग्लैंड मैच में मजबूत स्थिति में था और सैम कुरेन क्रीज पर धोनी के अंदाज में अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश में थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के एक ओवर ने पूरी बाजी ही पलट दी. रविवार को भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मात दे दी और तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. That Winning Feeling beat England by 7 runs in the third & final ODI and complete a 2-1 series win. भुवनेश्वर कुमार ने 48वें ओवर में किया कमाल ScorecardMore Related News