IND vs ENG 5th Test: BCCI ने ECB को अगले साल एक टेस्ट मैच या दो T20 मैच खेलने का दिया 'ऑफर', जानें पूरा मामला
ABP News
BCCI on 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी भरपाई के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को यह पेशकश की है.
BCCI Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने के बाद लगातार चर्चाओं का दौर जारी है. इंग्लैंड के तमाम दिग्गजों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मामले को लेकर इंग्लैंड बोर्ड से बातचीत कर रहा है. बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि उसने जुलाई 2022 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलने की पेशकश की है. पिछले दिनों कोविड-19 के खतरे के कारण मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया था. क्या बोले बीसीसीआई के सचिव जय शाह? बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि अगर ईसीबी पांचवें टेस्ट को लेकर गतिरोध को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए सहमत हो जाता है, तो दो अतिरिक्त टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की पेशकश कायम रहेगी. शाह ने क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकबज' को बताया, "यह सही है कि जब हम अगले जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेंगे, तब दो अतिरिक्त टी20 खेलने की पेशकश की है. तीन टी 20 मैचों के बजाय हम पांच टी 20 मैच खेलेंगे. वैकल्पिक रूप से हम एक खेलने के इच्छुक होंगे -ऑफ टेस्ट भी. यह उन पर निर्भर करता है कि वे इनमें से किसी एक प्रस्ताव को चुनें."More Related News