
IND vs ENG 5th Test: अगले साल इस महीने खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, कोरोना के कारण हुआ था रद्द
ABP News
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कब खेला जाएगा ये साफ हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट अगले साल जुलाई में होगा.
IND vs ENG 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच (Fifth test match) को रद्द कर दिया गया था. सीरीज का आखिरी मैच कब खेला जाएगा ये साफ हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट अगले साल जुलाई में होगा. न्यूज एजेंसी ANI ने इंग्लैंड क्रिकेट के हवाले से कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच को पुनर्निर्धारित किया गया है और ये अब जुलाई 2022 में होगा. ये मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा.
बता दें कि भारतीय खेमे में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पांचवां टेस्ट मैच निर्धारित समय से शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही रद्द कर दिया गया था. मैच के रद्द होने तक टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच एक समझौते के बाद पांचवां मैच अब 1 जुलाई, 2022 से एजबेस्टन में होगा.