![Ind vs Eng 5th T20I: संजय मांजरेकर ने बतायी वजह, क्यों आखिरी मैच में भी केएल राहुल हों इलेवन का हिस्सा](https://c.ndtvimg.com/2020-09/9hevhnv_sanjay-manjrekar-instagram_625x300_04_September_20.jpg)
Ind vs Eng 5th T20I: संजय मांजरेकर ने बतायी वजह, क्यों आखिरी मैच में भी केएल राहुल हों इलेवन का हिस्सा
NDTV India
Ind vs Eng 5Th T20I: मांजरेकर ने कहा कि अभी तक सभी मैचों में नाकामी के बावजूद केएल राहुल को सभी मैचों में खिलाकर विराट कोहली (Virat Kohli) यह साबित कर चुके हैं कि मैनेजमेंट राहुल को कई मौके देने के लिए तैयार है. और उम्मीद है कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी मैनेजमेंट भारतीय इलेवन से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा
भारत के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार संजय मांजरेकर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 में अगर ईशान किशन अपने मांसपेशियों में खिंचाव से उबर भी जाते हैं, तो भी भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें केएल राहुल की जगह इलेवन में शामिल नहीं कर सकता. बता दें कि अभी तक चार मैचों में केएल राहुल का बल्ला पूरी तरह से रूठा रहा है. जहां राहुल दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सके, तो दो मैचों में उन्होंने 1 और 14 का स्कोर किया. वहीं, दूसरी ओर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने खेले दो में से से एक और अपने पहले ही टी20 में बेहतरीन अर्द्धशतक जड़ा था, लेकिन तीसरे मैच में किशन सस्ते में आउट हो गए थे और चौथे मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें नहीं खिलाया गया था.More Related News