![Ind vs Eng 5th T20I: इंजमाम ने विस्तार से बताया, किस बात ने चौथे मुकाबले में भारत की जीत में अंतर पैदा किया, VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2019-07/ufbs0g1_inzamamulhaq_625x300_17_July_19.jpg)
Ind vs Eng 5th T20I: इंजमाम ने विस्तार से बताया, किस बात ने चौथे मुकाबले में भारत की जीत में अंतर पैदा किया, VIDEO
NDTV India
Ind vs Eng 5th T20I: इंजमाम (Inzamam-Ul-Haq) ने कहा कि वह टीम कभी भी बड़ी नहीं बन सकती जो दो या तीन स्टार, सुपरस्टार्स या मेगास्टार्स खिलाड़ियों पर निर्भर रहती है. अगर ये सितारे परफॉर्म करते रहते हैं, तो टीम मैच या सीरीज जीत सकती है, लेकिन जब युवा खिलाड़ी फरफॉरमेंस देना शुरू करते हैं, तो यह बात टीम को आगे लेकर जाती है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा है कि वर्तमान भारतीय टीम की वापसी करने की क्षमता बहुत ही शानदार है. पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम विराट युवा खिलाड़ियों के उम्दा योगदान से हर सीरीज में बेहतरीन वापसी कर रहा है. और ऑस्ट्रेलिया दौरे से ऋषभ पंत (Rishabh Pant), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत की वापसी में अहम भूमिका निभायी थी और अभी भी इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव (Suryakuma Yadav) की बेहतरीन बैटिंग से भारत ने चौथे टी20 में भारत ने 185 का मजबूत स्कोर खड़ा किया.More Related News