![IND vs ENG, 4th Test, Day 4 Live: इंग्लैंड पर मजबूत शिकंजा कसने उतरेंगे विराट-जडेजा, कुछ देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल](https://c.ndtvimg.com/2021-09/m7v4tcq4_virat-kohli_625x300_02_September_21.jpg)
IND vs ENG, 4th Test, Day 4 Live: इंग्लैंड पर मजबूत शिकंजा कसने उतरेंगे विराट-जडेजा, कुछ देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल
NDTV India
IND vs ENG, 4th Test, Day 4 Live:
IND vs ENG, 4th Test, Day 4 Live: केनिंगट ओवनल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के आज चौथे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा. और करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें विराट, जडेजा और इनके बाद ऋषभ पंत पर लगी हुई हैं क्योंकि भारत की अभी तक की 171 रन की बढ़त को और मजबूत करने का जिम्मा इन्हीं के कंधों पर है. इनके ऊपर जिम्मा सिर्फ बढ़त को मजबूत करने का ही नहीं है, बल्कि रन भी तेज गति से बनाने होंगे, जिससे इंग्लैंड को चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने के लिए सही समय दिया जा सके. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं. तब कप्तान विराट कोहली 22 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे.More Related News