IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जिओफ्रे बॉयकॉट ने बताई भारतीय टीम की हार की वजह, सुनकर चौंक जाएंगे
ABP News
Geoffrey Boycott Statement: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अगला मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा.
IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में करारी हार मिली थी, जिसके बाद तमाम दिग्गज इसको लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. कोई इसके लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार बता रहा है, तो कई गेंदबाजों पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जिओफ्रे बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने भी इसे लेकर अपनी राय जाहिर की है. उनके मुताबिक भारतीय टीम तीसरे मैच में नई गेंद को अच्छी तरह नहीं खेल पाई, जिस वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा. क्या बोले पूर्व क्रिकेटर बॉयकॉट जिओफ्रे बॉयकॉट ने कहा है कि इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच जीता क्योंकि उसने भारत के मुकाबले नई गेंद से बेहतर खेला. बॉयकॉट ने एक अखबार में अपना कॉलम लिखा है. इसके मुताबिक, "इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट इसलिए जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला. नई गेंद से पार पाना टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण है और मैच जीतने के लिए काफी प्रभावशाली है."More Related News